Tuesday, January 21, 2025

कांग्रेस नेता श्यामलाल जोगचंद हुए बागी हजारों समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ रैली के रुप मे मल्हारगढ़ में दाखिल किया नामांकन…..

Must read

कांग्रेस नेता श्यामलाल जोगचंद हुए बागी हजारों समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ रैली के रुप मे मल्हारगढ़ में दाखिल किया नामांकन…..

  मंदसौर । मल्हारगढ़ विधानसभा में एक बार फिर जनता ने श्यामलाल जोगचंद पर जताया भरोसा बड़ी तादाद में पहुंचे पिपलिया मंडी कार्यालय पर जहां पर जोगचंद का पुष्पमाला से स्वागत किया गया वह कन्या पूजन कर डीजे के साथ पदयात्रा पिपलिया मंडी नगर से निकाली जगह जगह पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया व पिपलिया मंडी से नारायणगढ़ के लिए वाहन रैली के माध्यम से जोगचंद अपने समर्थकों के साथ निकले जिनका जगह-जगह स्वागत किया कांग्रेस नेता अपने समर्थकों के साथ बड़ी ही उमंग से नामांकन दाखिल करने नारायणगढ़ होते हुए मल्हारगढ़ पहुंचे जहां पहले से ही समर्थक पुष्पमाला लेकर चौराहे पर स्वागत में खड़े थे नामांकन दाखिल कर सभा स्थल पर रैली का समापन कर कई मुद्दे व विकास के बारे में चर्चाएं की व भरोसा दिलाया कि मैं मरते दम तक जनता का सेवक बनकर काम करूंगा। इसी बीच जगह-जगह पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।

 

 

 

 

- Advertisement -spot_img

Latest article