Wednesday, September 18, 2024

मंदसौर संजीत नाका पर बने ओवर ब्रिज  लेकर रहवासी काफी परेशान जिसे लेकर शिवसेना ने किया चक्का जाम l  

Must read

 

मंदसौर संजीत नाका पर बने ओवर ब्रिज  लेकर रहवासी काफी परेशान जिसे लेकर शिवसेना ने किया चक्का जाम l

 

संजीत नाके पर बने ओवर ब्रिज से बारिश में हो रही परेशानी जिसे लेकर शिवासेना ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया, व तहसीलदार को माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। आईटी सेल राज्य प्रमुख मध्य प्रदेश नाहर सिंह गौड़ द्वारा बताया गया कि जग्गा खेड़ी साइट कंक्रीट या डामर की जगह पर मिट्टी डाल रखी है ,लगभग 300 फीट बरसात होने के कारण दुर्घटनाएं प्रतिदिन हो रही है जिसके लिए पूर्व में भी रह वासियों द्वारा यहा चक्का जाम कर आंदोलन किया गया था जिसमें शासन द्वारा अधूरे पड़े कार्य को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था पर आज तक निर्माण कार्य अधूरा है इस अधूरे निर्माण को तत्काल पूरा कराया जाए और निराकरण तत्काल नहीं किया जाता है तो शिवसेना को उग्रआंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

- Advertisement -spot_img

Latest article