मंदसौर पुलिस के थाना दलौदा टीम द्वारा 13 वर्ष पुराना एक स्थाई वारंटी को पकडा गया।
नरेंद्र कुमार चीफ एडिटर
9144477595,9039169038
मंदसौर। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मन्दसौर श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में तथा श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सोलंकी व श्रीमान सीएसपी महोदय मंदसौर श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार व उनकी टीम के द्वारा 01 स्थाई वारंटी को पकडा गया।
थाना प्रभारी दलौदा द्वारा टीम गठीत कर माननीय न्यायालय से जारी थाना भावगढ के प्रकरण क्रमांक1497/10 धारा 304-ए भादवि में स्थाई वारंटी नरेश कुमार पिता रघुवीर सिंह प्रजापत उम्र 36 निवासी उमराव थाना नगीना जिला नुहु हरियाणा को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम उनि संजीव सिंह परिहार थाना प्रभारी दलौदा, सउनि प्रमोद सिंह तोमर ,प्रआर 301 रशीद पठान , आर 876 सागर शर्मा, आर 314 यशवंत सिंह ,आर 385 अनिल आर्य ,मआर 362 शायर गुर्जर का सराहनिय योगदान रहा।