यशोधर्मन (वाय डी) नगर थाना मंदसौर ने इनामी फरारी एवं स्थाई वारंट नागेंद्र सिंह को किया गिरफ्तार।
नरेंद्र कुमार चीफ एडिटर
मो 9144477595,9039169038
मंदसौर। श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा जिले के इनामी फरारी एवं स्थाई वारण्टीयो को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तारतम्य मे श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सोलंकी, एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन मे तथा उनि. धर्मेश यादव थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व मे वर्ष 2013 से फरार चल रहे थाना वायडी.नगर के स्थाई वारण्टी की गिरफ्तारी की समीक्षा करते पाया कि आरोपी नागेन्द्रसिंह पिता भगवानसिंह राजपूत नि. ग्राम चपलाना, साधु का भेष बनाकर उज्जेन, ओंकारेश्वर के मंदिरो मे छिपकर पुलिस से बचकर फरारी काट रहा है । इसी तारतम्य मे उनि. शंकर सिंह चौहान को विश्वसनिय मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि स्थाई वारण्ट नागेन्द्र सिंह अफजपुर मे किसी मंदिर मे साधु का भेष बनाकर छुपा हुआ है अगर तत्काल पुलिस टीम भेजी जाये तो वारण्टी को गिरफ्तार किया जा सकता है वरना सावन सोमवार एवं नागपंचमी होने से अपना स्थाना बदल सकता है । सूचना विश्वसनिय होने से तत्काल थाना वायडी.नगर द्वारा दो पुलिस टीमो का गठन किया गया दोनो टीमो द्वारा दबीश देकर स्थाई वारण्टी को दिनांक 20.08.23 को अफजलपुर से गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी नागेन्द्रसिंह पिता भगवानसिंह राजपूत नि. ग्राम चपलाना थाना अफजलपुर जिला मंदसौर पु
लीस टीम थाना इंचार्ज उनि. धर्मेश यादव, उनि. शंकर सिंह चौहान, उनि. हरिकिशन चौधरी, प्रआर. 494 दिनेश धाकड, प्रआर. 252 विवेक सिंह, प्रआऱ. 351 विरेन्द्र पुरोहित, आर. 583 निर्भय सिंह थाना वायडी.नगर मंदसौर प्रआर. 441 राकेश सिंह, आर. सुरज सिंह चुण्डावत ( थाना अफजलपुर ) का सराहनीय योगदान रहा ।