Saturday, July 27, 2024

नारायणगढ पुलिस की सक्रियता से अवैध शराब की तस्करी करते शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े

Must read

 

नारायणगढ पुलिस की सक्रियता से अवैध शराब की तस्करी करते शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े

आरोपीयों के कब्जे से कुल 70.800 बल्क लीटर अवैध शराब कीमती 86400 रुपये जप्त की गयी

तस्करी में प्रयुक्त मारुति सुजुकी अल्टो कार क्र. MP43C2562 कीमती 100000 रुपये भी जप्त

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ श्री मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी तेजेन्द्र सिंह सेंगर के कुशल नेतृत्व में नारायणगढ़ पुलिस टीम द्वारा झारड़ा-बुढ़ा रोड़ कित्तुखेड़ी फन्टे पर वाहन चेकिंग के दौरान एक मेहरुन रंग की मारुति सुजुकी अल्टो कार को रोका गया। जिसमें चालक से उसका नाम पता पूछते अपना नाम कृष्णपाल सिंह निवासी सरवानिया एवं पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम उदय सिंह निवासी गुलाबखेड़ी का होना बताया । जिनके कब्जे के वाहन मारुति सुजुकी अल्टो कार क्र. MP43C2562 की तलाशी लेते कार में पीछे की सीट पर रखी 03 पेटी आलसीजन व्हीस्की, 04 पेटी मेकडोनल्ड व्हीस्की व एक पेटी हंटर बीयर कुल 70.800 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब को मय वाहन के जप्त किया गया। मामले मे थाना नारायणगढ पर आरोपीयों के विरुध्द अपराध क्रमांक 162/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया। आरोपीयों से जप्तशुदा अवैध शराब के संबंध मे पुछताछ करते दानिश भाई निवासी नीमच से लाना बताया है, आरोपीयों से अधिक पुछताछ के लिये पुलिस रिमाण्ड लिया जायेगा। 

गिर. आरोपी:

1. कृष्णपालसिंह पिता राजेन्द्रसिंह चन्द्रावत उम्र 34 साल निवासी सरवानिया थाना नारायणगढ़, 2. उदयसिंह पिता दलपत सिंह राठौर जाति सौंधिया राजपुत् उम्र 25 साल निवासी गुलाबखेड़ी थाना  फरार आरोपी :-नीमच सिटी जिला नीमच निवासी नीमच पुलिस दानिश भाई निवासी नीमच

जप्त

1. कुल 70.800 बल्क लीटर अवैध शराब कीमती 86400 रुपये

2. मारुति सुजुकी अल्टो कार क्र. MP43C2562 कीमती 100000 रुपये

- Advertisement -spot_img

Latest article