Saturday, July 27, 2024

शामगढ थाने की कमान संभालते ही थाना प्रभारी राकेश चौधरी की टीम को मिली बड़ी सफलता

Must read

 

 

 

 

 

 

शामगढ थाने की कमान संभालते ही थाना प्रभारी राकेश चौधरी की टीम को मिली बड़ी सफलता

 

20 करोड़ से अधिक मूल्य की ब्राउन शुगर पकड़ी

 

शामगढ़| मंदसौर जिले की शामगढ़ पुलिस द्वारा पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक में 20 किलो से अधिक ब्राउन शुगर ले जाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र ताड़नेकर द्वारा शामगढ़ पुलिस थाने पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी गई की नॉर्थ ईस्ट के मणिपुर इंफाल से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की खेप लेकर एक ट्रक राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी की ओर जा रहा है मुखबिर की सूचना पर शामगढ़ पुलिस द्वारा थाना प्रभारी राकेश चौधरी के नेतृत्व में साकरियाखेड़ी के पास घेराबंदी कर तलाशी ली गई तो ट्रक खाली था ट्रक की तलाशी में केबिन के अंदर पांच 5 -5 किलो के 4 पैकेट में लगभग 20 किलो 320 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर पुलिस द्वारा पकड़ी गई शामगढ़ पुलिस द्वारा ट्रक ड्राइवर कालू सिंह निवासी जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया उसके द्वारा बताया गया कि वह गुजरात के मोरबी से ट्रक में टाइल्स भरकर मणिपुर इंफाल गया और वहां से अवैध मादक पदार्थ लेकर प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी में रफ्तार नामक व्यक्ति को देने जा रहा था पुलिस ने उसका सहयोग करने वाले बंटी निवासी जोधपुर राजस्थान को भी सह आरोपी बनाया है पुलिस द्वारा मामले में एनडीपीएस की धाराओं में ट्रक चालक के विरुद्ध कार्रवाई कर तीन अन्य लोगों को सह आरोपी बनाया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

- Advertisement -spot_img

Latest article