Thursday, December 26, 2024

नंदू है सटोरियों का पक्का बंधु

Must read

मंदसौर।  दलोदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला गांव धुंधडका में सट्टा व्यापार जोरों से फल फूल रहा हैज्ञात हो कि दलोदा पुलिस बड़े-बड़े मामलों में अपराधियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे डालने का काम करती है वही दलोदा पुलिस के नाक के नीचे नंदकिशोर धाकड़ उर्फ नंदू भुजिया वाला जोरो से सट्टा व्यापार चलाकर लोगों की जिंदगी वह उनके घर बर्बाद करने पर तुला हुआ है ज्ञात हो कि यहां सुबह से टिड्डी दल की तरह सटोरियों का जमावड़ा लग जाता है दिन भर अपनी फूटी किस्मत को आजमाने को लेकर सटोरिए हार जीत का दाव लगाते देखे जा सकते हैं अब देखना यह है कि सिंघम स्टाइल वाले दलोदा थाना प्रभारी इस तथाकथित सट्टा माफिया के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं अगली खबर जल्द प्रकाशित होगी मय सबूतों के साथ।

- Advertisement -spot_img

Latest article