Monday, October 7, 2024

सीतामऊ थाना प्रभारी आर सी डांगी और आज़ाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी गुफरान पठान के साथ हुई अभद्र और अपशब्द को लेकर भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच को लेकर 3 घंटे तक सीतामऊ थाने का घेराव S.D.O.P. सुश्री निकिता सिंह द्वारा सात दिवस का दिया समय।

Must read

           चीफ़ नरेंद्र कुमार

मंदसौर। सीतामऊ में भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी जिला प्रभारी गुफरान पठान से बदतमीजी के विरोध में सीतामऊ थाना का घेराव 07 सितंबर 2023 को गुफरान अपने व्यक्तिगत मसले को लेकर थाना सीतामऊ पर गए थे जहा पर जब उन्होंने बातचीत की तब थाना प्रभारी आर सी डांगी द्वारा उनसे तू तूकारे से बात चीत की गई और जब गुफरान पठान द्वारा कहा गया की मेरे दोस्त के रिफरेंस के कारण गाढ़ी ली गई तो थाना प्रभारी द्वारा अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए मौजूदा अधिकारी झाला सर को कहा गया की इसको बाहर निकाल यहां से जिसके विरोध में 09 सितंबर 2023 को समस्त भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी और अन्य सहयोगी संगठन द्वारा थाने का घेराव किया गया एसडीओपी सुश्री निकिता सिंह से बात कर 7 दिन की जांच की बात की गई भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रिंस सूर्यवंशी भीम आर्मी जिला अध्यक्ष मंगलेश सूर्यवंशी जिला प्रभारी गुफरान पठान और समस्त भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओ के नेतृत्व में सीतामऊ थाने का घेराव कर थाना प्रभारी को लाइन अटैच को लेकर सीतामऊ थाने में विरोध प्रदर्शन किया गया। मौके पर पहुंची एसडीओपी सुश्री निकिता सिंह और सीतामऊ पुलिस प्रशासन ने भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष से बात चीत करके सात दिवस का समय दिया गया और सभी को आश्वासन दिया जांच करके सात दिवस के के भीतर जो भी जांच होंगी उसमे दोषी पाए जानें पर सीतामऊ थाना प्रभारी पर उचित कार्यवाही की जाएंगी। एसडीओपी सुश्री निकिता सिंह ने सात दिन का आश्वासन दिया है। भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी और जयस के कार्यकर्ताओ ने सात दिन में कार्यवाही नही हुई तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय मंदसौर में धरना प्रदर्शन आंदोलन की चेतावनी दी गई है। एसडीओपी सुश्री निकिता सिंह के आश्वासन के बाद भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओ ने धरना आंदोलन खत्म किया गया। भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा आर सी डांगी पर राजनीति का संरक्षण का भी आरोप लगाया गया नीमच में पूर्व में हुई घटना को लेकर ? भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी गुफरान पठान द्वारा सात दिवस के फितर कार्यवाही नही होती है तो मंदसौर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेंगी भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी। और 22 सितंबर को भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद सीतामऊ में करेंगे शिरकत।

- Advertisement -spot_img

Latest article