नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी
मो.9039169038,9144477595
मंदसौर । मध्यप्रेदश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 2 अगस्त को मल्हारगढ़ विधानसभा के पिपलियामंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे कलेक्टर एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण सीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर मंगलवार को कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, एसपी अनुराग सुजानिया सहित मल्हारगढ़ विकास खण्ड के अधिकारी पिपलियामंडी पहुंचे और आयोजन स्थल को लेकर मुआयना किया। बता दें कि मल्हारगढ़ विधानसभा के पिपलियामंडी में विकास पर्व के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 अगस्त को मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में माइक्रो लिफ्ट मेजर इरिगेशन योजना का भूमि पूजन ‘करेंगे। परियोजना को लेकर प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा लंबे समय से प्रयासरत थे। मल्हारगढ़ विधानसभा के 126 गांव को इस परियोजना का लाभ मिलेगा। 876.62 करोड़ की यह मल्हारगढ़ माइक्रो लिफ्ट इरिगेशन परियोजना में 250 किलोमीटर के पाइप लाइन का जाल बिछाया जाएगा। इससे 46 हजार 500 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी । अगले 3 सालों में इसका काम पूरा हो जाएगा।