Monday, November 11, 2024

प्रतापगढ़ /छोटी सादड़ी जिला पुलिस प्रतापगढ़ द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही तीन स्कॉर्पियो सहित 1283 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा, 20 किलोग्राम अफीम की बड़ी खेप जन्त तस्करों द्वारा पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्यवाही में दो तस्कर घायल आरोपीयों से 02 अवैध पिस्टल मय 01 जिंदा कारतुस भी बरामद जन्त शुदा अवैध डोडाचुरा एवं अफीम की अन्तराष्ट्रीय कीमत करीबन 03 करोड से अधिक बताई जा रही है* ।राजस्थान पुलिस प्राथमिकताएं 2023 के क्रियान्वयन के कम श्री अमित कुमार (आई०पी०एस० ) जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशन अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध सख्त निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री भागचंद मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं श्री मनीष बडगूजर वृताधिकारी वृत छोटीसादडी के मार्गदर्शन में श्री दीपक कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 1283 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा, 20 किलोग्राम अफीम 03 स्कार्पियो गाडी एवं 02 पिस्टल मय 01 कारतूस जब्त किये गये। घटना का विवरण :- दिनांक 25.03.2023 को पुलिस थाना छोटीसादडी की टीम द्वारा दौराने गश्त कारुण्ठा चौराहा पर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही थी कि कारूण्डा गागरोल रोड की तरफ से दो स्कार्पियो गाडी आयी जिसको रोकने का इशारा किया तो दोनो स्कार्पियो गाडी चालको के द्वारा गाडी को निंबाहेडा की तरफ हाईवे रोड पर भगा ले गये जिसका पुलिस द्वारा पिछा कर रोकने के लिये प्रयास किये गये तो दोनो स्कार्पियो चालको के द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिये। जिस पुलिस टीम के द्वारा लगातार पिछा करते हुए हाईवे के किनारे बंद पड़ी रूद्राक्ष होटल के पास पहुंचे के सामने से एक ट्रक आ जाने से दोनो स्कार्पियो गाडी रुद्राक्ष होटल की खण्डर पडी दिवार से टक्करा गई। गाडीयों के टकराते ही दोनों स्कार्पियो चालको ने गाड़ी से उतर कर पुलिस टीम पर फायर दिये। जिसमे से एक स्कार्पियो गाडी का चालक व उसका साथी मोके से भाग गये। पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही में फायर किये जो दुसरी स्कार्पियो गाड़ी के चालक व उसके साथी के पैसे लगने से दोनो घायल हो गये। जिन्होंने पुछताछ के दौरान अपना नाम पता गिरधारीराम पिता लालाराम जाट निवासी भोजासर पुलिस थाना बायतु जिला बाड़मेर साथी ने अपना नाम रमेश पिता पोकरराम विश्नोई निवासी फीच पुलिस थाना लुणी जिला जोधपुर के होना बताया। मोके पर दोनो गाडी की तलाशी ली गई जिसमे कुल 802 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा व 20 किलोग्राम अफीम एवं दो पिस्टल व 01 जिंदा कारतुस में दो स्कार्पियो गाडीयो को जब्त किया गया। दोनो घायलो को उपचार के लिये सीएचसी छोटीसादडी भिजवाये गये। जिन्हे प्रतापगढ़ रेफर किया गया जहां पर घायलो उपचार चल रहा है। इसी प्रकार गश्त के दौरान ही इंचार्ज थाना गोपालसिंह उ नि मय मय टीम के द्वारा तीन मुण्डा तिराहे पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी पड़े पूरी ख़बर

Must read

 

 

प्रतापगढ़ /छोटी सादड़ी

जिला  पुलिस प्रतापगढ़ द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही तीन स्कॉर्पियो सहित 1283 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा, 20 किलोग्राम अफीम की बड़ी खेप जन्त तस्करों द्वारा पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्यवाही में दो तस्कर घायल आरोपीयों से 02 अवैध पिस्टल मय 01 जिंदा कारतुस भी बरामद जन्त शुदा अवैध डोडाचुरा एवं अफीम की अन्तराष्ट्रीय कीमत करीबन 03 करोड से

अधिक बताई जा रही है

  1. राजस्थान पुलिस प्राथमिकताएं 2023 के क्रियान्वयन के कम श्री अमित कुमार (आई०पी०एस० ) जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशन अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध सख्त निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री भागचंद मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं श्री मनीष बडगूजर वृताधिकारी वृत छोटीसादडी के मार्गदर्शन में श्री दीपक कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 1283 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा, 20 किलोग्राम अफीम 03 स्कार्पियो गाडी एवं 02 पिस्टल मय 01 कारतूस जब्त किये गये।

घटना का विवरण :- दिनांक 25.03.2023 को पुलिस थाना छोटीसादडी की टीम द्वारा दौराने गश्त कारुण्ठा चौराहा पर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही थी कि कारूण्डा गागरोल रोड की तरफ से दो स्कार्पियो गाडी आयी जिसको रोकने का इशारा किया तो दोनो स्कार्पियो गाडी चालको के द्वारा गाडी को निंबाहेडा की तरफ हाईवे रोड पर भगा ले गये जिसका पुलिस द्वारा पिछा कर रोकने के लिये प्रयास किये गये तो दोनो स्कार्पियो चालको के द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिये। जिस पुलिस टीम
के द्वारा लगातार पिछा करते हुए हाईवे के किनारे बंद पड़ी रूद्राक्ष होटल के पास पहुंचे के सामने से एक ट्रक आ जाने से दोनो स्कार्पियो गाडी रुद्राक्ष होटल की खण्डर पडी दिवार से टक्करा गई। गाडीयों के टकराते ही दोनों स्कार्पियो चालको ने गाड़ी से उतर कर पुलिस टीम पर फायर दिये। जिसमे से एक स्कार्पियो गाडी का चालक व उसका साथी मोके से भाग गये। पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही में फायर किये जो दुसरी स्कार्पियो गाड़ी के चालक व उसके साथी के पैसे लगने से दोनो घायल हो गये। जिन्होंने पुछताछ के दौरान अपना नाम पता गिरधारीराम पिता लालाराम जाट निवासी भोजासर पुलिस थाना बायतु जिला बाड़मेर साथी ने अपना नाम रमेश पिता पोकरराम विश्नोई निवासी फीच पुलिस थाना लुणी जिला जोधपुर के होना बताया। मोके पर दोनो गाडी की तलाशी ली गई जिसमे कुल 802 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा व 20 किलोग्राम अफीम एवं दो पिस्टल व 01 जिंदा कारतुस में दो स्कार्पियो गाडीयो को जब्त किया गया। दोनो घायलो को उपचार के लिये सीएचसी छोटीसादडी भिजवाये गये। जिन्हे प्रतापगढ़ रेफर किया गया जहां पर घायलो उपचार चल रहा है।

इसी प्रकार गश्त के दौरान ही इंचार्ज थाना गोपालसिंह उ नि मय मय टीम के द्वारा तीन मुण्डा तिराहे पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी कि चरलिया चापडोल रोड की तरफ से एक स्कार्पियो गाडी आती हुई नजर आई जिसको रोकने का प्रयास किया तो स्कार्पियो गाड़ी चालक ने गाडी को नहीं रोक पुनः चरलिया चापडोल कर तरफ भगा कर ले गया जिसका पिछा किया जो गाडी को थोड़ी आगे ले जाकर गाड़ी को छोड़ कर भाग गये जिनको आस पास के इलाके में तलाश की गई मगर कोई पता नही चला स्कार्पियो गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी में 24 कट्टो मे नरा 480 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा व स्कार्पियो गाड़ी को जब्त किया गया।

वगैरा दोनो घटनाओ पर पुलिस थाना छोटीसादडी पर प्रकरण संख्या 93/ 2023 धारा 8/15,18 एनडीपीएस एक्ट, धारा 307.353.34 भादस एवं 3/25 आर्म्स एक्ट व प्रकरण 02 / 2023 धारा 8/15

एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान व मौके से फरार अभियुक्तगणों की तलाश जारी है। अभियुक्तों का आपराधिक रिकार्ड :-

1. अभियुक्त रमेश जो कुख्यात आरोपी है के द्वारा पूर्व में फरवरी 2021 में जोधपुर के

लुणी

थानान्तर्गत नाकाबंदी के दौरान पुलिस के जवान पर जानलेवा हमला कर पैर में गोली मार दी थी उक्त आरोपी गुजरात अहमदाबाद के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में भी वांछित चल रहा है। 12. अभियुक्त गिरधारीराम के विरूद्ध लूट, मारपीट, अवैध हथियारों से जानलेवा हमले के मुकदमें पूर्व में भी दर्ज है। उक्त आरोपी पुलिस थाना शेरगढ़ जिला जोधपुर के चोरी के प्रकरण में वांछित चल रहा है।

अभियुक्तगणों का नाम पता

1 गिरधारीराम पिता लालाराम जाट निवासी भोजासर पुलिस थाना बायतु जिला बाडमेर 2 रमेश पिता पोकरराम विश्नोई निवासी फीच पुलिस थाना लुणी जिला जोधपुर

3 चीकू, तथा उसका साथी निवासी बाडमेर

पुलिस टीम :-

01 दीपक कुमार पु नि थानाधिकारी पुलिस थाना छोटीसादडी

02. गोपाल सिंह उ०नि० थाना छोटीसादडी 03. महेन्द्रसिंह स.उ.नि पुलिस थाना छोटीसादडी (विशेष भुमिका)

04. हरीराम स उ नि पुलिस थाना छोटीसादडी 05. कमल कानि 05 पुलिस थाना छोटीसादडी (विशेष भुमिका)

06. महेद्रराम कानि 578 पुलिस थाना छोटीसादडी

07. हनुमान कानि 135 पुलिस थाना छोटीसादडी 08 राजवीर कानि0 73 पुलिस थाना छोटीसादडी (विशेष भुमिका) 09. चन्द्रपाल सिंह कानि0 558 पुलिस थाना छोटीसादडी

10. मानसिंह कानि0 263 पुलिस थाना छोटीसादडी (विशेष भूमिका)

11. संदीप कानि0 346 पुलिस थाना छोटीसादडी 12. यशवन्त कानि0 384 पुलिस थाना छोटीसादडी

13. भागीरथ कानि0 362 पुलिस थाना छोटीसादडी

14. श्रवण कुमार हैड कानि. 554 पुलिस थाना रठांजना (विशेष भूमिका) 15. बिशनसिंह कानि 69 पुलिस थाना छोटीसादडी

16. नेमीचंद कानि 149 पुलिस थाना छोटीसादडी

17. सोनु कानि 288 पुलिस थाना छोटीसादडी

18. देवेद्रसिंह कानि 383 पुलिस थाना छोटीसादडी

19 अशोक कुमार कानि 146 पुलिस थाना छोटीसादडी

20. मोहनलाल कानि 576 पुलिस थाना छोटीसादडी

- Advertisement -spot_img

Latest article