Saturday, July 27, 2024

_*माउखेड़ा पंचायत फिर से सुर्खियों मे*_ _*पहले भी गठिया पुलिया निर्माण को लेकर रही थी सुर्खियों मे*_ _*नाली निर्माण के नाम से निकाले लागत से ज्यादा लाखो रूपये*_ _

Must read

नरेन्द्र कुमार मो, 9039169038/9144477595

माउखेड़ा पंचायत फिर से सुर्खियों मे

पहले भी गठिया पुलिया निर्माण को लेकर रही थी सुर्खियों मे

नाली निर्माण के नाम से निकाले लागत से ज्यादा लाखो रूपये

  • मामला सीतामऊ  जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत का जहाँ सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पिछली बार भी माउखेड़ा मे पुलिया मे घटिया निर्माण हो रहा था जहाँ ग्रामीणों द्वारा जागरूकता दिखाते हुए मोके पर जाकर ठेकेदार को बोलकर पुलिया का काम रुकवाया था जहाँ पर पुलिया निर्माण मे बड़े बड़े पत्थर डालकर गठिया निर्माण किया जा रहा था ग्रामीणों की सूज-बुझ से गठिया पुलिया निर्माण जिसकी लागत 3.5700 रूपये है जिसको ग्रामीणों द्वारा मोके पर जाकर सही कराया*_

_*मगर फिर से माउखेड़ा पंचायत सुर्खियों मे आई है सूत्रों के अनुसार सरपंच- सचिव व सहायक यंत्री (इंजिनियर) की मिली भगत से वर्तमान मे मे जो नई सीसी व नालिया बनाई है उसमे गठिया निर्माण कर व नाली मे नीचे हल्का- हल्का मोरम मिट्टी का डालकर डालकर फिर उसके ऊपर सुखी गिट्टी डालकर समेंट लेप दी गईं है और ऊपर से पोलिश कर दी गईं है और 50 (पाचास) हजार की नाली के 1.50000 लाख रूपये की राशि निकाल ली गईं है जो की नाली निर्माण राधेश्याम के मकान से डाबड़ी रोड तक बनाई है सूत्रों के मानो तो वहाँ पर वर्तमान सरपंच व सचिव गांव वालो की नहीं सुनते है गांव वाले कुछ बोलते है तो बोलते है की क्या हमें फांसी चढ़ाओगे जड़ा दो जाओ जहां शिकायत करनी है वहा कर दो हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है हम जो चाहेंगे वो काम करेंगे*_
_*इनका कहना है-: नाली निर्माण सही हुआ है जो आरोप ग्रामीण लगा रहे है वो निराधार है नाली निर्माण इंजिनियर की निगरानी मे हुआ है*_
राधेश्याम कुमावत
सचिव ग्राम पंचायत माउखेड़ा

- Advertisement -spot_img

Latest article